नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं
की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वितरण खंड पर 15, 16 एवं 17 अक्टूबर को
मेगा कैंप अभियान आयोजित किया जा रहा है।
एमडी ईशा दुहन ने बताया कि अभियान का उद्देश्य विद्युत
बिल जमा कराने, पीएम सूर्य घर योजना, स्मार्ट मीटर स्थापना, बिल संशोधन, लोड वृद्धि,
खराब मीटर बदलने तथा अन्य उपभोक्ता समस्याओं के समाधान के लिए व्यापक स्तर पर सेवाएं
उपलब्ध कराना है। प्रत्येक कैंप में संबंधित अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारी अपनी
टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। संबंधित अधीक्षण अभियंता (वितरण) अपने क्षेत्र के अंतर्गत
सभी खंडों में कैंप की समीक्षा करेंगे। कैंपों के प्रचार-प्रसार के लिए लाउडस्पीकर,
सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों का उपयोग किया जाएगा, ताकि अधिकतम उपभोक्ता लाभान्वित
हो सकें।मेगा कैंप अभियान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की सभी विद्युत संबंधी समस्याओं
का त्वरित निस्तारण करना तथा उन्हें निगम की योजनाओं से जोड़ना है। निगम उपभोक्ता हितों
के प्रति प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
No comments:
Post a Comment