नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ़ बिज़नेस
स्टडीज़ द्वारा प्रबंधन के छात्रों के लिए अनुभवात्मक शिक्षा के एक भाग के रूप में
स्टैग ग्लोबल परतापुर का औद्योगिक दौरा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्टैग ग्लोबल के वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी
पवन ने छात्रों को कंपनी के विभिन्न विभागों का परिचय कराया और उद्योग में अपनाए जा
रहे गुणवत्ता नियंत्रण एवं नवाचार उपायों के बारे में जानकारी साझा की। दौरे का संयोजन
विभाग के निदेशक डॉ. विकास गुप्ता के मार्गदर्शन में डॉ. सलभ मेहरोत्रा, डॉ. प्रीति
गर्ग एवं डॉ. गार्गी, डॉ. तुशिका द्वारा किया गया। स्टैग ग्लोबल की वाइस प्रेसीडेंट
हर्ष पंत और वरिष्ठ प्रबंधक पवन का विश्वविद्यालय परिवार ने हार्दिक आभार व्यक्त किया,
जिन्होंने छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
No comments:
Post a Comment