नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे चतुर्थ सुभारती बुद्ध मेले के पांचवें दिन तीन दिवसीय सुभारती दिवाली मेले का भव्य उद्घाटन सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने किया। मेला समिति के पदाधिकारी और सभी आयोजक विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
डॉ. अतुल कृष्ण ने कहा, “सुभारती विश्वविद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब गिवर बनाना है। यह दिवाली मेला उसी दृष्टि का परिणाम है, जहां विभिन्न संकायों के विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम-ज्ञान को व्यावहारिक और व्यावसायिक रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।” मेले में पाककला, हस्तशिल्प और मूर्तिकला सहित विद्यार्थियों के विविध स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे।
सांस्कृतिक मंच पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक बंधु शहजाद जानी, नाजिम जानी और बाबू जान की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, जबकि सुप्रसिद्ध जादूगर वी सम्राट के जादूई करतबों ने सभा को आश्चर्यचकित कर दिया। भारी भीड़ के साथ पंडाल जनसमूह के सागर में बदल गया।
अकादमिक गतिविधियों के अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग, शिक्षा संकाय और डॉ. अंबेडकर पीठ ने संयुक्त रूप से सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम-2025 के तहत “स्वयं परिवर्तन: सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और सतर्कता को प्रोत्साहित करें” विषय पर बाल कल्याणकारी शिव शिक्षा सदन, इंटर कॉलेज, घाट, मेरठ में आउटरीच गतिविधि आयोजित की। इस आयोजन में डॉ. इंद्रा, डॉ. अनोज राज, डॉ. रीबा, डॉ. रेशु और डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने सक्रिय सहयोग दिया।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के एमओई इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने स्टूडेंट काउंसिल और एफईटी (फैक्लटी ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेकनॉलॉजी) के एकलव्य क्लब के साथ मिलकर “इनोवेशन डे 2025” मनाया, जो भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती को समर्पित था। “भविष्य का आविष्कार करें – जहाँ आज के विचार कल की हकीकत बनते हैं” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग, विज्ञान, कला, फार्मेसी और होटल प्रबंधन सहित विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कपिल (डीन एवं प्राचार्य, आईआईसी अध्यक्ष) के नेतृत्व में और समन्वय डॉ. अरुणा बंसल (आईआईसी संयोजक) ने किया। छात्र-टीम में आकाशदीप, अदिति, रुद्राक्ष, हिमांशु, खुशी और गीतिका प्रमुख रूप से शामिल रहे।
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में एलुमनी व्याख्यान के तहत विभाग की पूर्व छात्रा अनुराधा, जो वर्तमान में एकलव्य मॉडल गवर्नमेंट स्कूल (छत्तीसगढ़) में पुस्तकालयाध्यक्ष हैं, ने मुख्य वक्ता के रूप में वेब-आधारित पुस्तकालय सेवाओं, पुस्तकालय स्वचालन और पठन संस्कृति के संवर्धन पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “आज का पुस्तकालय सूचना और ज्ञान का गतिशील केंद्र है,” और विद्यार्थियों को कोहा, डी-स्पेस, इंफ्लिबनेटऔर डेलनेट जैसे सॉफ्टवेयरों का ज्ञान रखने तथा यूजीसी-नेट, एसएससी और राज्य स्तरीय परीक्षाओं की सुनियोजित तैयारी करने की सलाह दी।
संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर त्यागी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि कार्यक्रम का समापन डॉ. सपना शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. जावेद खान, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. अल्पना और भावना सहित शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो और स्मृति-चिह्न प्रदान कर किया गया।
इस बीच, फाइन आर्ट्स संकाय के एनिमेशन विभाग द्वारा विश्व एनिमेशन दिवस के अवसर पर 16 और 17 अक्टूबर को दो दिवसीय पांचवें “एनिमेशन फेस्ट” का आयोजन किया जाएगा। संकायाध्यक्ष डॉ. पिंटू मिश्रा ने बताया कि “एनिमेशन का इतिहास” विषय पर आधारित इस फेस्ट में विद्यार्थी नाटकों और वेशभूषा के माध्यम से एनिमेशन जगत को समाज तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएंगे।
No comments:
Post a Comment