रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के ग्राम इकला सुरपुर स्थित गुडनैस पब्लिक मे बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक विभिन्न वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली।
स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स में पर्यावरण सुरक्षा, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, जल संरक्षण, और स्वच्छता जैसे विषयों पर आधारित मॉडल्स, वर्किंग डेमो तथा पोस्टर शामिल रहे। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चो में अरमिश अफरोज, अलिश्मा तस्लीम, हुदा आफताब, वंशिका देवेन्द्र, अंजलि ब्रिजपाल, फिजा सलीम, इकरा इमरान, इस्मिहा वसीयत, महविश मुशीर, अजकिया साकिब, आफिया नदीम और इफरा तालिब आदि बच्चो ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया I बच्चो को प्रेरित करने के लिए और प्रोजेक्ट्स तैयार करने में उनके अध्यापकों अंजलि उपाध्याय, आकाशदीप, हुजैफा खान, धीरज कुमार और अब्दुस्समद आदि ने बच्चो की सहायता की I
विद्यार्थियों ने विज्ञान के विविध क्षेत्रों पर तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में मॉडल्स व प्रैक्टिकल डेमो के जरिये बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा, स्वच्छता एवम् जल बचत जैसे विषयों में अपने शोध व नवाचार प्रस्तुत किए। इनके प्रोजेक्ट्स ने ना केवल विज्ञान सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाया, बल्कि समुदाय में जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया। स्कूल चेयरमैन फ़खरे आलम ने सभी छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए बच्चो को प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किए।
स्कूल प्रधानाचार्य उमर फारुख ने बच्चो को ऐसे आयोजनों का महत्त्व बताते हुए कि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास के लिए जागरूक करते हुए कहा कि बच्चे माता-पिता स्कूल क्षेत्र का नाम रोशन कर आगे बढ़ते हैं इसलिए शिक्षा के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में स्कूल के प्रबंधन और सभी अध्यापकगण ने पूरा योगदान रहा
No comments:
Post a Comment