Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 16, 2025

सदभावना फाउंडेशन की बेटियों ने हुनर हॉट में किया प्रतिभाग

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सदभावना फाउंडेशन की बालिकाओं ने गुरुवार को सीसीएसयू के कला विभाग में चल रही तीन दिवसीय हुनर हाट में प्रतिभाग किया।


फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा के नेतृत्व में छात्राएं पहुंचीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता की पत्नी सुषमा गुप्ता, मशहूर अर्कीटेक्ट देवेंद्र मोहन, डॉ. भावना शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर हुनर हॉट की शुरुआत की, एक से बढ़कर एक रंगोली, दीपसज्जा, मिरर वर्क, पेंटिंग, टाई एन्ड डाई, वेस्ट मेटेरियल, चूड़ी,ज्वेलरी, झूला, कांथा वर्क, जूट सामान बनाना सीखा। लगभग 45 बालिकाएँ और दो बालक उपस्थित रहे, जिनमें 6 बालिकाए ऐसी थी, जो हस्तिनापुर के खादर क्षेत्र से भद्दारकाली इंटर कॉलेज में पढ़ते हैँ और फाउंडेशन से जुड़े हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here