Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

रिज्यूम बनाने में मदद कर रही एआई: डा. दर्शन पंड्या


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं को सेमिनार में प्रतिभाग लेने का अवसर उपलब्ध कराया गया, जिसमें संस्थान के विभिन्न विभागों के लगभग 215 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। सेमिनार का विषय Resume Building with the help of AI रहा। संचालन संस्थान के जयपुरिया इंस्टिट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दर्शन हितेश पंड्या ने किया।

सेमिनार में बताया गया कि आज के समय में जॉब ढूंढना अब कई बार मुश्किल हो सकता है, जिसमें आपके पास अच्छी स्किल्स और एक्सपीरियंस होने के बावजूद भी नौकरी का इंटरव्यू सही ढंग से पास करना मुश्किल हो सकता है। इसका एक बड़ा कारण आपको रिज्यूम में दिखता है। आपकी CV सही नहीं होती है या इंटरव्यू में वही बात रिपीट कर देते हैं जो रिज्यूम पर पढ़ी जा चुकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि कैसा रिज्यूम आपको बनाना चाहिए? अच्छा रिज्यूम कैसे बनता है, जॉब के लिए रिज्यूम में क्या-क्या चीज़ें लिखनी चाहिए? इसी पूरी प्रक्रिया में आजकल AI की मदद ली जा रही है। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्निकल प्रोफेसर संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. पंकज कुमार, पीयूष बत्रा, रंजू अरोरा एवं अशोक कुमार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here