Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

वन्य जीव हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का अभिन्न अंग: खुशबू उपाध्याय



-शोभित विवि में वन्य जीव सप्ताह पर हुआ विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शोभित विवि के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड लाइफ साइंसेज द्वारा द्वारा वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खुशबू उपाध्याय (रेंजर, हस्तिनापुर रेंज) मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके त्यागी के स्वागत एवं प्रेरणादायी उद्बोधन से हुई। उन्होंने बताया, वन्य जीव सप्ताह केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमें यह सोचने का अवसर देता है कि हम पर्यावरण और जैव विविधता के लिए क्या योगदान दे सकते हैं? इसके बाद प्रो. वाइस चांसलर, प्रो. जयानन्द तथा स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड लाइफ साइंसेज की निदेशिका प्रो. दिव्या प्रकाश ने अपने विचार साझा किए। छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और संवेदनशीलता के साथ प्रकृति के प्रति उत्तरदायी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। 

निदेशिका प्रो. दिव्या प्रकाश ने सभी विशेषज्ञ अतिथि वक्ता, प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभिन्न संकाय सदस्य, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजुक्ता, रुपेश कुमार, डॉ. मोनिका चौधरी, डॉ. मानसी और शुभ्रा शर्मा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here