नित्य संदेश ब्यूरो
फलावदा। अमरोली फार्म हाउस में जमियत उलमा का इंतिखाब अमल में आया। इजलास की सदारत हजरत मौलाना मुहम्मद आक़िल (सदर जमियत उलमा पश्चिमी उत्तर प्रदेश) ने की। मेहमाने खुसूसी क़ारी मुहम्मद यामीन (जनरल सिक्रेटरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश) मौजूद रहे।
इंतखाबी इजलास में निगरानी के लिए मौलाना मुफ्ती ज़फ़र अहमद क़ासमी (जनरल सिक्रेटरी जमियत उलमा मध्य जोन उत्तर प्रदेश), क़ारी अब्दुलमुईद चौधरी (सिक्रेटरी जमियत उलमा उत्तर प्रदेश) और मुफ्ती शमसुद्दीन क़ासमी (जनरल सिक्रेटरी जमियत उलमा ज़िला बिजनौर) तशरीफ़ लाए।
इत्तिफ़ाक राए से मौलाना नबील अहमद क़ासमी कमालपुरी को ज़िला सदर, मौलाना अब्दुल मोमिन महमूदी को जनरल सिक्रेटरी और मौलाना सैय्यद अरीज़ुद्दीन क़ासमी ख़ाज़िन मुन्तखब किए गए।
क़ारी मुहम्मद वासिफ़ (इमाम मुस्तफाई मस्जिद क़िला परीक्षितगढ़), हज़रत मौलाना मुहम्मद आबिद (इमाम मस्जिद इमामे आज़म अबु हनीफा पचपेड़ा), हज़रत मौलाना अब्दुल्लाह (नायब मोहतमिम मदरसा मदीनतुल उलूम इकला खानपुर), मुफ्ती अब्दुलहादी (मोहतमिम मदरसा ग्राम बढ़ढा) को नायब सदर मुन्तखब किया गया. हाफिज बाक़िर हुसैन ज्ञानपुर, हाजी हनीफ कुरैशी मेट्रो मेरठ और मौलाना शहाबुद्दीन क़ासमी को सरपरस्त आला की हैसियत से मौजूद रहे. इजलास में जमियत उलमा ज़िला मेरठ के सभी व्यवस्थापक सदस्य मौजूद रहे और नज़ामत के फ्राइज़ मुफ्ती मुहम्मद शादाब ग्राम जई ने अंजाम दिए।
No comments:
Post a Comment