Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 16, 2025

महिला सुरक्षा एवं जागरूकता से सम्बन्धित विविध कार्यक्रम आयोजित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुरुवार को जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम, शक्ति दीदी व महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।


जनपदभर में विद्यालयों, महाविद्यालयों, मन्दिरों, बाजारों, अस्पतालों व ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 1098, 181, 1076, 1930, 102, 108) की जानकारी दी गई। महिला केन्द्रित योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट सखी योजना आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया, साथ ही छात्राओं को गुड टच-बैड टच के विषय में भी विस्तार से बताया गया। 


थानों पर मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन व उनकी उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रमों में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, बाल अपराध, POCSO Act, बाल श्रम व साइबर अपराधों से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here