Breaking

Your Ads Here

Friday, October 10, 2025

टैगोर पार्क में करवा चौथ का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। क्लब-60 की महिला सदस्याओं ने शास्त्री नगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में शुक्रवार को करवा चौथ का त्योहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
   
   क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि पति की लंबी उम्र के लिए 16 श्रंगार युक्त सुहागिनो ने चन्द्र दर्शन, अर्घ्य अर्पण,कथा श्रवण व पूजन आदि के साथ पति के हाथ से जल पी कर व्रत खोला। उसके बाद गीत संगीत व सामूहिक नृत्य के साथ सर्व मंगल की कामना की गई। इस अवसर पर ममता रस्तोगी,कंचन रस्तोगी, साधना रस्तोगी तथा ममता बिश्नोई आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here