नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित इतिहास विभाग के स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई।
जन्म जयंती के अवसर पर लोह पुरुष के जीवन एवं आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण योगदान की डॉक्युमेंट्री एवं चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा, प्रो. विघ्नेश कुमार, प्रो. आराधना, प्रोफेसर राकेश शर्मा, डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी, डॉक्टर योगेश कुमार, डॉ. दीपक, डॉ. मनीषा प्रज्ञा, डॉ. शालिनी आदि शोधार्थियों सहित छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का आरंभ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया।
No comments:
Post a Comment