Breaking

Your Ads Here

Friday, October 31, 2025

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक वैभव का प्रदर्शन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में शुक्रवार को “जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख स्थापना दिवस” के अवसर पर एक भव्य एवं बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन अटल सभागार में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की अखंडता, एकता और विविधता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत लघु फिल्म प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता, प्रादेशिक प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, लोकनृत्य प्रस्तुति तथा राज्य विशेषता पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की संस्कृति, परंपरा और लोककला को केंद्र में रखकर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) संगीता शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पारंपरिक लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। पारंपरिक वेशभूषा, लोकसंगीत और नृत्य की समन्वित छटा ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, समन्वयक प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर विग्नेश कुमार त्यागी, डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी, डॉ. अलका तिवारी, प्रो. प्रशांत कुमार, डीआर विजेता गौतम, डॉ. अंशु चौधरी, डॉ. नेहा गर्ग, डॉ. डीएन भट्ट, डॉ. विवेक कुमार त्यागी, डॉ. योगेश मोरल, इंजीनियर प्रवीण पवार, मितेंद्र कुमार गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here