Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय जूडो महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता 2025 26 का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय जूडो महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता 2025 26 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजु सिंह की उपस्थिति रही। 

 विश्वविद्यालय द्वारा नामित चयनकर्ता प्रोफेसर भावना मित्तल (RG PG College मेरठ) एवं प्रोफेसर देवेंद्र प्रकाश (आरएसएस पीजी कॉलेज पिलखुआ हापुर) भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को करवाने के लिए एवं प्रतियोगिता को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए 6 सदस्य रेफरी की टीम नई दिल्ली से उपस्थित रही। प्राचार्य ने खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही यह भी कहा कि सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है और सतत प्रयास करने वाले कभी हार का सामना नहीं करते। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि खिलाड़ियों की प्रत्येक हार उन्हें नया सीखने के लिए प्रेरित करती है और साथ ही हर जीत एक नए मुकाम को हासिल करने में मदद करती है। 

इस प्रतियोगिता में टीम पुरस्कार के रूप में महिला वर्ग में NCPE नोएडा विजई रही एवं पुरुष वर्ग में टीम विजेता जनहित कॉलेज गाजियाबाद रही। महिलाओं में 48 किलोग्राम की श्रेणी में प्रथम स्थान पर अंजली आई एल ए एस कॉलेज व हिमांशी NCPE कॉलेज नोएडा द्वितीय स्थान पर रही। 52 किलोग्राम की श्रेणी में रिया एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद एवं मानवी NCPE कॉलेज नोएडा रही। 57 किलोग्राम की श्रेणी में शालिनी जनहित कॉलेज गाजियाबाद एवं द्वितीय स्थान पर कृतिका एनसीपी कॉलेज नोएडा रही। 65 किलोग्राम की श्रेणी में प्रथम स्थान पर मेघा एनसीपी कॉलेज नोएडा एवं द्वितीय स्थान पर निधि एनडीसी कॉलेज रही। 70 किलोग्राम की श्रेणी में प्रथम स्थान पर शिवानी एन ए एस कॉलेज मेरठ एवं द्वितीय स्थान पर एकाग्रता जनहित कॉलेज गाजियाबाद रही। 78 किलोग्राम की श्रेणी में प्रथम स्थान पर मुस्कान आईआईएमटी कॉलेज एवं 78 किलोग्राम से ऊपर वर्ग की श्रेणी में वंशिका आईआईएमटी कॉलेज प्रथम स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में 60 किलोग्राम की श्रेणी में प्रथम स्थान पर नितिन एवं द्वितीय स्थान पर प्रिंस रहे। 66 किलोग्राम के वर्ग में राहुल जनहित कॉलेज गाजियाबाद एवं अमित एम आई एम कॉलेज मेरठ रहे। 73 किलोग्राम की श्रेणी में प्रथम स्थान पर प्रशांत एवं द्वितीय स्थान पर जतिन एच एल एम कॉलेज गाजियाबाद रहे। वही 81 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर वैभव दयावती कॉलेज संजू जनहित कॉलेज पर द्वितीय स्थान तथा 90 किलोग्राम वर्ग श्रेणी में प्रथम स्थान पर अमन जनहित कॉलेज गाजियाबाद वटी वंश आईआईएमटी मेरठ रहे। 100 किलोग्राम से काम की श्रेणी में गौरव प्रथम स्थान पर जनहित कॉलेज गाजियाबाद से और यश आईआईएमटी कॉलेज मेरठ से रहे साथ ही 100 किलोग्राम से ऊपर की श्रेणी में रोहित जनहित कॉलेज से प्रथम स्थान एवं ऋषभ आईएमटी मेरठ से द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता की आयोजन सचिव डॉ भारती शर्मा है व सह आयोजन सचिव के रूप में डॉ नितिन कुमार रहे। 

प्रतियोगिता संपन्न करवाने में विशेष सराहनीय रूप से डॉक्टर आवेश कुमार, डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर नेहा सिंह, डॉक्टर आकांक्षा एवं प्रोफेसर स्वर्णालता कर्दम रहे। इस अवसर पर प्रोफेसर स्वर्णालता कम ने छात्राओं को राज्य द्वारा चलाए रहे जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के चलते महिलाओं के खेलों के माध्यम से सशक्तिकरण का संदेश भी दिया। डॉ नितिन कुमार ने सभी का आधिकारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here