जाकिर तुर्क/गुलाम नबी
नित्य संदेश, किठौर। शाहजमाल गांव में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक 18 वर्षीय युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतका की पहचान सना (18) पुत्री वजीर निवासी ग्राम शाहजमाल के रूप में हुई है।
बताया गया कि सना आठवीं कक्षा तक शिक्षित थी। शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे परिजनों को घटना की जानकारी मिली। जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो युवती कमरे में चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। महिला उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्यवाही की। प्रारंभिक जांच में युवती के गले पर फांसी का निशान पाया गया है, जबकि शरीर पर किसी अन्य चोट का निशान नहीं मिला।
फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उधर, घटना की सूचना फैलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment