नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। चिंदौड़ी मार्ग पर निर्माणाधीन गौशाला स्थल का शुक्रवार को चेयरपर्सन हज्ज्न आफताब एवं अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि घटिया सामग्री के उपयोग की कोई शिकायत मिली तो ठेका तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा।
चेयरपर्सन हज्ज्न आफताब और अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गौशाला स्थल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस स्थल में लगभग 200 गौवंश को रखने की क्षमता होगी। उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल में रखे जाने वाले गौवंश के दूध की बिक्री और गोबर से बनने वाली खाद से जो आय होगी, उसे आश्रय स्थल के संचालन और देखरेख पर ही खर्च किया जाएगा। फिलहाल, शेड डालने और रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। यह गौ आश्रय स्थल 1.63 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। निरीक्षण के बाद ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने और निर्माण कार्य में सिर्फ गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी। इस निरीक्षण के दौरान मनोज गोयल, देवेंद्र कुमार, राजेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment