-गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में शुरू हुआ चार दिवसीय क्रिकेट मैच
-- पहली पारी में जीटीबी की टीम 47 ओवर में 270 पर ऑल आउट
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में रविवार से चार दिवसीय टेस्ट मैच की शुरूआत हुई। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी स्कूृल और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच में जीटीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन के खेल में कुल 65 ओवर फेंके गए और 17 विकेट गिरे।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ की टीम पहली पारी में जीटीबी की टीम से 156 रनों से पीछे रही।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम ने 47 ओवर में 10 विकेट खोकर कुल 270 रन बनाए। इसमें आदित्य ने 64, कृणाल ने 51,विशाल ने 56, प्रिंस ने 32, अंशदीप ने 14, कृष्णा ने 14 अरनव ने 8 रन बनाए। गेंदबाजी में कुणाल ने 3 विकेट, हिमांशु ने एक, वीर ने एक, यश ने एक, श्रेष्ठ ने एक और दिव्य ने भी एक विकेट प्राप्त किया।
ऋषभ की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरूआत ठीक नहीं रही। टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन बनाए। इसमें रिहान ने 69, अजय ने 16, पार्थ ने 8, अभिजीत ने 13, उत्तम ने 4 रन बनाए। गेंदबाजी में कार्तिक ने एक, कुश ने एक, कुणाल ने एक, कृष्णा ने एक विकेट लिया। आज सोमवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 114 से आगे खेलना शुरू करेगी।
रविवार को मैच से पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व जूनियर इंडिया क्रिकेटर अहमद उल्ला ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत कराई। उन्होंने सभी क्रिकेट रों को पूरी लग्न के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मोके पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज मैच के दूसरे दिन का खेल सुबह 8:45 से शुरू होगा।
No comments:
Post a Comment