Breaking

Your Ads Here

Monday, September 8, 2025

महिला सशक्तिकरण तथा समाजसेवा के पहलुओं पर किया मंथन


अखिल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। डॉ. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सराय काजी स्थित निजी स्थान पर संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा महिला सशक्तिकरण तथा समाजसेवा के विभिन्न पहलुओं पर मंथन रहा।

समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह मत रखा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी और उनकी सशक्त भूमिका समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। बैठक के दौरान समाजसेवी कविता जाटव और अजय कुमार को समाजसेवा क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल सम्राट ने कहा कि ऐसे सम्मान समाजसेवियों को आगे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। संगठन ने स्पष्ट किया कि समाज के हर वर्ग तक शिक्षा, जागरूकता और समान अधिकारों की पहुंच सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। 

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल सम्राट, महासचिव विपिन कुमार, जिला अध्यक्ष अजय कुमार, लेखा परीक्षक टीटू सागर, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, नीटू जाटव, मोनू सिंह, कविता और मीडिया प्रभारी अखिल गौतम मौजूद रहे। सभी ने समाज सेवा की दिशा में मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here