Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 9, 2025

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। ज्योतिराव फुले सुभारती कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों के बीच फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. अमित कुमार गोयल ने फिजियोथेरेपी के कार्यक्षेत्र और लाभों पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्रों ने नृत्य, नाटक और पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से स्वस्थ जीवन में फिजियोथेरेपी की भूमिका को दर्शाया। कार्यक्रम का सफल आयोजन डीन प्रो. डॉ. जैस्मिन आनंदबाई के मार्गदर्शन में किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शिक्षा की अलख
शिक्षा संकाय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक वृहद प्रसार गतिविधि का आयोजन किया गया। इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने मेरठ के विभिन्न विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर स्कूली छात्रों को साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूक किया।

शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) इंदिरा सिंह ने कहा, "साक्षरता शिक्षा का प्रथम चरण है और शिक्षा ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करती है।" यह कार्यक्रम सी.एल.एम. इंटर कॉलेज (जानी खुर्द), आदर्श इंटर कॉलेज (फजलपुर) और बाल कल्याणकारी शिव शिक्षा सदन इंटर कॉलेज (घाट) के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here