Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 17, 2025

स्वच्छता केवल सरकार का नहीं, बल्कि हम सबका दायित्व: अखिल कौशिक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मवाना। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रोडवेज स्टैंड स्थित पक्के तालाब सहित विभिन्न स्थलों पर सफाई की गई।


कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, ईओ राजीव कुमार सहित सभी सभासद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सफाईकर्मियों ने अभियान के दौरान तालाब और आस-पास के क्षेत्रों को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार का नहीं, बल्कि हम सबका दायित्व है। अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सफाई, जागरूकता और सौंदर्यीकरण से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 


अभियान के तहत प्लॉग रन, रैलियाँ, स्वच्छ रंगोली, पौधारोपण, स्वास्थ्य शिविर तथा सफाई मित्रों का सम्मान भी किया जाएगा। नगर के लोगों ने इस पहल की सराहना की और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here