नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। नानू मार्ग पर देर रात
एक हादसा हो गया। जिसमें एक मैजिक चालक की मौत हो गई। परिजन बिना किसी कार्रवाई
के शव को अपने साथ ले गए। सोमवार को उन्होंने शव को सुपर्द ए
खाक कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला जगमोहन नगर निवासी 40 वर्षीय शब्बीर पुत्र
आशिक अली टाटा मैजिक चलता था। देर रात वह मैजिक लेकर किसी काम से मंडियाई गांव जा
रहा था। जैसे ही वो सरधना नानू मार्ग पर धर्म कांट के निकट पहुंचा तो सामने से आ
रहे बेकाबू कैंटर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टाटा मैजिक चालक
शब्बीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया
गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शब्बीर की मौत की सूचना से उसके
परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने
शव का पंचनामा भरा और पीएम को भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
No comments:
Post a Comment