नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। सोमवार को नगर पालिका
में बोर्ड आयोजित हुई। जिसमें विधायक अतुल प्रधान भी शामिल हुए। बोर्ड बैठक में
स्वकर प्रणाली के अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। टैक्स कम करने के अलावा कई
अन्य प्रस्ताव पास हुए।
बोर्ड बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। उसके बाद गत बोर्ड बैठक की
पुष्टि की गई। बैठक में सभासदों ने सबसे पहले स्वकर प्रणाली योजना के तहत लगाए
जाने वाले टैक्स पर विशेष चर्चा की। सभासदों ने साफ कह दिया कि जनता पर इतना भारी
भरकम टैक्स नहीं लगने देंगे। काफी देर इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। उसके बाद तय
किया गया कि योजना के तहत लागू 1.22 रुपये प्रति वर्ग मीटर बहुत ज्यादा है। टैक्स को घटाकर 50 पैसे प्रति वर्ग मीटर
तय किया गया। इसके बाद डोर-टू-डोर कुड़ा कलेक्शन पर टैक्स का विषय सामने आया।
ईओ दीपिका शुक्ला ने बताया कि शासन के आदेशानुसार टैक्स लगाया जाना है। जिससे
सभी सभासदों ने इसे नकार दिया। सभासद फरमान ने आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की सूची
बोर्ड को देने के लिए कहा। इस मौके पर चेरयपर्सन सबीला बेगम, ईओ दीपिका शुक्ला, सभासद शान जैन, होशिम मलिक, संजय सोनी, नेहा टाली, शहजाद सितारा, तारिक हसन, खालिद अंसारी आदि मौजूद
थे।
No comments:
Post a Comment