उत्सव भारद्वाज
नित्य संदेश, मेरठ। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में साकेत चौक का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखने के लिए धर्मेंद्र भारद्वाज को पत्र देकर उनसे आग्रह किया गया।
ब्राह्मण समाज की बहुत पुरानी मांग है कि मेरठ के किसी चौराहे के नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाए। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने इस विषय को बहुत गम्भीरता पूर्वक लिया और कहा कि मैं अपना पूरा प्रयास करूंगा और इस पुनीत कार्य को अतिशीघ्र सम्पन्न करने का कार्य किया जाएगा। पत्र देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज, पूर्व प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र शर्मा, पूर्व छात्र संघ महामंत्री डॉ. विशाल सारस्वत, ग्राम प्रधान सोनू त्यागी, सचिन भारद्वाज, दीपांशु कौशिक, उज्ज्वल शर्मा, भागेश कौशिक, अंकित कौशिक, विपिन भारद्वाज आदि रहें।
No comments:
Post a Comment