Breaking

Your Ads Here

Sunday, September 7, 2025

दसलक्षण पूर्ण होने पर निकाली गई श्री जी की रथयात्रा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रविवार को अनंत चतुर्दशी पर व्रतोपवास के संयम तप के दस दिन पूर्ण हो गए। व्रतोपवास एवं पर्यूषण पर्व पूर्ण होने पर समाज के उछाव आयोजित किए गए। भगवान आदिनाथ, पार्श्वनाथ एवं भगवान महावीर जी की रथयात्रा दुर्गाबाड़ी सदर स्थित प्राचीन मंदिर से निकाली गई। स्वर्ण रथ पर विराजमान भगवान को मंदिर से गाजे बाजों के साथ लेकर ऋषभ अकादमी यात्रा पहुंची, जहां जिनभिषेक किया गया।


जैन समाज के विख्यात कवि सौरभ जैन सुमन ने जानकारी दी कि श्री जिनेंद्र देव की रथयात्रा में छावनी विधायक अमित अग्रवाल रथयात्रा महोत्सव के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने न केवल रथयात्रा में पहुंचकर मुख्य आरती की, अपितु भगवान के रथ के साथ चलकर समाज का अभिवादन भी किया। समाज की तरफ से श्री पट्ट पहनाकर सौरभ जैन सुमन, मृदुल जैन, संजय जैन, अक्षत जैन, टिंकल जैन, मनीष जैन आदि ने उनका स्वागत किया। सौरभ जैन सुमन ने बताया कि एक ओर जहां अनेक बैंड बाजों के साथ श्री जी के दो स्वर्ण रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे, वहीं दो ऐरावत हाथी रथ, स्वर्ण कमल रथ, मुंबई की ढोल मंडली, सरधना, सहारनपुर आदि के प्रसिद्ध बैंड यात्रा में सम्मिलित हुए।


इन जगहों से निकाली गई यात्रा

यात्रा दुर्गाबाड़ी जैन मंदिर से टंकी मोहल्ला, सदर चौक बाजार, सर्राफा बाजार, थाना सदर बाजार, दालमंडी चौक, अग्रसेन चौक, आबूलेन फव्वारा चौक, सदर घंटाघर चौक, सदर बाजार होते हुए ऋषभ अकादमी पहुंची। ऋषभ अकादमी में जिनभिषेक किया गया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here