नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़।
मंगलवार को नगर पंचायत लावड़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरपर्सन हज्जन आफताब ने कर्मचारियों को
स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इस
अवसर पर चेयरपर्सन आफताब बेगम ने सभी
कर्मचारियों को नगर की स्वच्छता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए आफताब बेगम ने
कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नगर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने में
उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को मिलकर काम करने और लावड़ को एक
स्वच्छ एवं स्वस्थ नगर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
शपथ
ग्रहण समारोह में सभी कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा के साथ शपथ ली कि वे अपने-अपने
क्षेत्रों को स्वच्छ रखने और लोगों को भी इस कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित
करेंगे। इस दौरान चेयरपर्सन पति हाजी शकील कुरेशी, देवेंद्र, राजेंद्र, चमन सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment