नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित जीडी गायंका पब्लिक स्कूल में चल रहे गोयंका कप में सोमवार को दो मैच खेले गए। इसमें जीडी गोयंका स्कूल और गोयंका पैंथर्स ने जीत प्राप्त की।
पहले मैच में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयंकन वॉरियर्स की टीम 18.4 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरा मैच 10 से 12 साल के वर्ग के बीच फाइनल मैच हुआ। इसमें गोयंकन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयकंन पैंथर्स की टीम ने 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाकर मैच जीता। समापन व पुरुस्कार वितरण ईशा कपूर ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आरती कुमार, कोच अतहर अली आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment