Breaking

Your Ads Here

Monday, September 15, 2025

रिक्रूट आरक्षियों के आवासीय परिसर का किया निरीक्षण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के आवासीय परिसर भगत सिंह छात्रावास का निरीक्षण किया गया।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूटों के भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को परखा गया रिक्रूट आरक्षियों के साथ भोजन ग्रहण किया निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक लाइन एवं आरटीसी प्रभारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूटों के रहने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल एवं स्नान के लिए जल की उपलब्धता के संबंध में रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया। 


रिक्रूट आरक्षियों द्वारा सभी व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया गया। साथ ही प्रशिक्षण के इंडोर एवं आउटडोर पाठ्यक्रम की पढ़ाई तथा स्टाफ के व्यवहार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की, जिस पर रिक्रूट आरक्षियों ने प्रशिक्षण स्टाफ की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here