Breaking

Your Ads Here

Monday, September 15, 2025

गोकशी में वांछित से पुलिस की मुठभेड़, गोली मारकर किया घायल

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस की गोकशी की घटना में वांछित से मुठभेड़ हो गई, जिसे गोली मारकर घायल कर दिया गया। जिसके कब्जे से तमन्चा व खोखा, जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है


थाना लोहियानगर के प्रभारी निरीक्षक एवं आईसी प्रभारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि देर रात्रि पुलिस टीम वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऊधम सिंह चौक पर चेकिंग कर रही थी, मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोकशी की घटना में वांछित एहसान पुत्र रहीश अहमद निवासी थाना लिसाड़ीगेट, चिन्दौडी पुलिया के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी का प्रयास किया गया, अभियुक्त द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एहसान के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसमें वह घायल हो गया। गिरफ्तार करने के बाद एहसान को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here