Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 18, 2025

एलएनटी कर्मचारियों ने लोहे की चोरी करते युवक को रंगेहाथ पकड़ा



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बीती रात एलएनटी (L&T) कंपनी के सतर्क कर्मचारियों ने चोरी की वारदात को नाकाम करते हुए एक युवक को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पकड़ा गया आरोपी विशाल (20) पुत्र धन बहादुर नेपाल का रहने वाला है। वह पिछले कुछ समय से बालाजी वाटर सप्लाई में काम कर रहा था और इसी बहाने इलाके में आवाजाही करता था। सूत्रों के मुताबिक, विशाल देर रात स्कूटी पर करीब एक कुंतल वज़न की लोहे की भारी प्लेट लेकर जा रहा था। प्लेट एलएनटी प्रोजेक्ट साइट से चोरी की गई थी। कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पीछा किया और युवक को मौके पर ही रोक लिया।

कर्मचारियों ने बिना समय गंवाए स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। एलएनटी प्रबंधन ने कर्मचारियों की सतर्कता की सराहना की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते यह कार्रवाई नहीं होती तो प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल हो रहा महंगा लोहा बाहर पहुंच सकता था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here