Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 18, 2025

टीबी मरीज मालती देवी को लगातार छठी बार पोषण पोटली प्रदान की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद (आयुक्त मेरठ मण्डल) द्वारा निक्षय मित्र के रूप में टीबी यूनिट यूपीएचसी पुलिस लाईन के अन्तर्गत इलाज ले रही टीबी मरीज मालती देवी को लगातार छठी बार पोषण पोटली प्रदान की गयी। 

इलाज से पूर्व टीबी मरीज मालती का वजन 45 किलो था। इलाज व पोषण पोटली लेने के बाद टीबी मरीज का वजन अब 51.5 किलो हो गया है एवं निशा टीबी मरीज को लगातार पांचवी बार पोषण पोटली उपलब्ध करायी गयी। इलाज से पूर्व टीबी मरीज निशा का वजन 51 किलो था। इलाज एवं पोषण पोटली लेने के बाद टीबी मरीज का वजन अब 54 किलो हो गया है। आयुक्त द्वारा उक्त दोनो टीबी मरीजो के स्वास्थ्य एवं परिवार संबंधी जानकारी ली गयी और उसे अच्छे खान-पान व साफ-सफाई रखने की सलाह दी गयी तथा टीबी के बचाव के तरीको के बारे में जानकारी देते हुए उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ० विपुल कुमार (जिला क्षय रोग अधिकारी), अंजू गुप्ता (नोडल, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान) तथा आकाश (एस०टी०एस०, टीबी यूनिट पुलिस हास्पिटल) आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here