नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन
प्राधिकरण और भारतीय सेना के मुख्यालय मध्य कमान द्वारा पश्चिम उप्र सब एरिया कैंट में प्रदेश के 34 भूकम्प आपदा के प्रति संवेदनशील
जनपदों के साथ संगोष्ठी सह टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी
का उद्देश्य भूकंप, रासायनिक दुर्घटना एवं अग्नि आपदा
जैसी आपात स्थितियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए सभी संबंधित विभागों, सुरक्षा बलों एवं विशेषज्ञ संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय
स्थापित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राधिकरण के
उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में राजेन्द्र
सिंह (सदस्य एवं प्रमुख,
एनडीएमए), डॉ. दिनेश कुमार असवाल, (सदस्य एनडीएमए), लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा (एवीएसएम, जीओसी, यूबीए), भानु भास्कर (अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन) तथा
मेजर जनरल सुमित राना द्वारा विशेष संबोधन दिया गया। आगामी 19
सितम्बर
को सभी 34 जनपदों की 157 तहसीलों में स्कूल,
अस्पताल, फैक्ट्री, रेलवे क्षेत्र, शासकीय भवन एवं शॉपिंग मॉल में मॉक एक्सरसाइज़ का प्रशिक्षण
किया जाएगा।
कार्यक्रम
के द्वितीय सत्र में सभी 34 जनपदों के अपर जिलाधिकारियों
(वित्त/राजस्व) के साथ जनपद की तैयारियों,
समन्वय
एवं प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। प्राधिकरण की तरफ से बैठक का
समन्वय प्रवीन किशोर (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, ट्रेनिंग), मानवेंद्र प्रताप सिंह (प्रोजेक्ट एक्सपर्ट (सीस्मोलॉजी)
एवं भारतीय सेना की ओर से ले. कर्नल दीपांश कपूर द्वारा किया
गया।
No comments:
Post a Comment