अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रविवार को पुलिस ने बाजार, मुख्य सड़क अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल गश्त की।
पुलिसकर्मियों ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए अपराधियों के सख्त कार्रवाई का संदेश दिया। पैदल गश्त के दौरान सभी जगह पर पुलिसकर्मियों ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी। पुलिसकर्मियों ने लोगों से परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही, जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर तलाशी भी ली। पुलिसकर्मियों ने बताया कि पैदल गश्त के दौरान मुख्य बाजार, मुख्य सड़क व भीड़भाड़ क्षेत्र में दुकानदारों व आम लोगों से सीधा संवाद किया। गश्त का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूती देना व अपराधियों पर निगरानी बनाएं रखना रहा।
पुलिसकर्मियों की टीम ने पैदल गश्त की। लोगों को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस सहायता व सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।फुट पेट्रोलिंग एक पुरानी लेकिन प्रभावशाली पुलिसिंग तकनीक है, जिससे अपराध रोका जा सकता है व समाज के साथ संवाद सशक्त होता है।
No comments:
Post a Comment