रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। संयुक्त व्यापार संघ के तत्वावधान में रजवाड़ा फार्म हाउस पर बीती शाम एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी दुकानदार व हलवाइयों को उत्तम क्वालिटी मसालों के बारे में जानकारी दी गई। उनको उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने कहा कि संयुक्त
व्यापार संघ का उद्देश्य व्यापारियों के साथ-साथ सबके साथ खड़ा रहकर उनके हितों की
बात करना है, इसलिए संगठन दिन रात प्रयास कर एक मजबूत तरीके से क्षेत्र में
काम कर रहा है। इस मौके पर कालूराम त्यागी, इंतजार चौधरी, भाजपा नेता सचिन अग्रवाल, सतीश गर्ग, गौरव गर्ग उर्फ पोपट, पंकज मित्तल, रामकिशन बंसल,
सचिन यादव, सोनू इकला, हारून, लीलापत ऐची, सतीश असीफाबाद,
ब्रजेश कश्यप आदि व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment