नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में प्रबन्ध निदेशक प्रादेशिक कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि./नोडल अधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण, भरण-पोषण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गो आश्रय स्थल में समस्त गोवंश की टैगिंग की जाए। नोडल अधिकारी द्वारा गो आश्रय स्थलों को मॉडल गो आश्रय स्थल बनाने के लिए सुझाव दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार सर्वप्रथम जनपद की 03 गो आश्रय स्थल को मॉडल गोशाला बनाया जाएगा, ताकि समाजसेवी व्यक्ति, गो सेवक, गो रक्षक व अन्य सामाजिक व्यक्तियों को जोड़कर गोमय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सकें, ताकि गोशाला आत्म निर्भर बन सकें।
No comments:
Post a Comment