नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में भाषा विभाग, कला एवं सामाजिक
विज्ञान संकाय, सुभारती विश्वविद्यालय, संत कबीर अकादमी
(संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) के
संयुक्त तत्त्वावधान में "रंग कबीर: संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक उत्सव" का
समापन भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ।
बता दें कि यह आयोजन 11 से शनिवार तक स्वामी विवेकानंद
सुभारती विश्विद्यालय सुभारतीपुरम में आयोजित किया जा रहा
था। इस कार्यक्रम के समापन सत्र में संत कबीर अकादमी के निदेशक अतुल द्विवेदी, कला एवं सामाजिक
विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफे. (डॉ.) सुधीर त्यागी, ललित कला संकायाध्यक्ष
प्रोफे. (डॉ.) पिंटू मिश्रा, औषधी विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफे. (डॉ.) सोकिन्द्र कुमार, सुभारती भाषा विभाग की
अध्यक्षा डॉ. सीमा शर्मा के द्वारा हुआ। इस महोत्सव के अंतिम
दिन जहां वक्ताओं ने अपने वक्तव्यों के द्वारा कबीर के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं को
आज के परिवेश में उपयोगी बताते हुए उनको रेखांकित किया, वहीं
नाटक कबीरा के माध्यम से कबीर को मंच पर पुर्नजीवित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित नाटककार हरीशचंद्र
अवस्थी उर्फ राजा अवस्थी के प्रसिद्ध नाटक कबीरा का मंचन हुआ। इस नाट्य प्रस्तुति ने
सभी को कबीरदास की वाणी एवं विचारों को तथा उनके जीवन को वर्तामन में अनुभव कराया।
No comments:
Post a Comment