Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 13, 2025

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा 16 सितंबर को सौंपेगा ज्ञापन



 
अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के नेतृत्व में 16 सितंबर सुबह 11:00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुजफ्फरनगर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा

इस ज्ञापन में जनपद मुजफ्फरनगर में बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे फर्जी अस्पतालों, मेडिकलों एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरों की व्यापक जांच की मांग की जाएगी। संगठन का कहना है कि जिले में कई जगहों पर बिना मान्यता और पंजीकरण के अस्पताल व सेंटर चल रहे हैं, जहाँ झोलाछाप डॉक्टर और गैर-प्रशिक्षित लोग मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

मिमलाना रोड, नियाजीपुरा, शहाबुद्दीनपुर रोड, सरवत रोड और बघरा क्षेत्र समेत बुढ़ाना, जानसठ, चरथावल, खतौली, मीरापुर और पुरकाजी जैसे ग्रामीण इलाकों में भी अवैध रूप से अस्पताल, मेडिकल और अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं
संगठन प्रशासन से प्रमुख मांग करता है 

1. पूरे जनपद में संचालित सभी अस्पतालों, मेडिकलों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की व्यापक जांच कराई जाए
2. बिना पंजीकरण अथवा मान्यता के चल रहे संस्थानों को तुरंत सील किया जाए
   3,दोषी संचालकों व झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी 
कार्रवाई की जाए
4. प्रशासनिक स्तर पर स्थायी निगरानी तंत्र बनाया जाए
5. जनता की सुविधा हेतु विशेष हेल्पलाइन व शिकायत केंद्र स्थापित किए जाएं चौधरी शाह आलम ने कहा कि यह मुद्दा सीधे गरीब व मजदूर वर्ग के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा है। ऐसे फर्जी संस्थानों की वजह से आम जनता अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करके इलाज और जांच के नाम पर ठगी का शिकार हो रही है और कई निर्दोष अपनी जान गंवा रहे हैं


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here