रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। द्वारिका फार्म हाउस पर विश्वकर्मा जयंती राज मिस्त्री कामगार सोसाइटी के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गयी। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक योगेश वर्मा रहें।
यहां उन्होंने कहा कि सभी मजदूर राजमिस्त्री को आगे बढ़ाने में
विश्वकर्मा का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए उनकी जयंती से
प्रेरणा लेनी चाहिए। देश-प्रदेश में
भाजपा सरकार मजदूर, किसान, व्यापारी की
विरोधी है, जिससे हर वर्ग परेशान है। जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम सरकार कर रही
है। अध्यक्षता चेयरमैन हिटलर त्यागी ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र गौतम ने कहा कि सभी मजदूर राजमिस्त्री को
एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए, तभी सरकार उनके हितों की
बात करेगी। संचालन गौतम सिंह ने किया।
समिति के सचिव कुंवर अमीर अहमद ने आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में हापुड़ से आई बुद्ध प्रचार संगीत मंडली ने एक से बढ़कर एक गीत, रागनी, देशभक्ति, धार्मिक, डॉ.
अंबेडकर पर रागनी गाकर जागरूक किया। कार्यक्रम
में खलीफा ब्रह्म सिंह ननवा, खलीफा जमील अहमद, देवीदास गौतम, नरेंद्र,
उदयवीर, खलीफा देवेंद्र, यूसुफ अंसारी, दीवान सिंह,
देवेंद्र कुमार, राजकुमार, सलीम मलिक, निरंजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सलीम, इदरीश, नरेश कुमार, बाबूराम, हरि
सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment