नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचन्द बोस प्रेक्षागृह में वित्तीय वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पोर्टल में संशोधन, समय सारिणी आदि का प्रस्तुतीकरण व हितधारकों की समस्याओं के निराकरण व प्रश्नोत्तर के लिए मेरठ मण्डल मुख्यालय पर छात्रवृत्ति कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में एके सिंह (उपनिदेशक/छात्रवृत्ति योजनाधिकारी) द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी गयी। सिद्धार्थ मिश्र (सहायक निदेशक छात्रवृत्ति) द्वारा पीपीटी के माध्यम से दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान करते हुए प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
No comments:
Post a Comment