Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 17, 2025

पंखशाला ने 51 घोंसले लगाए व 24 वितरित किए


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर ने शास्त्री नगर के टैगोर पार्क में बुधवार को बहुमंजिली बर्ड्स कॉलोनी का शुभारंभ किया व पौधा लगाया।उन्होने मोदी जी द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इस पखवाड़े में विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे। 
   
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि मोदी जी के जन्मदिन पर पंखशाला ने 51 घोंसले लगाए व 24 वितरित किए। 13 मंजिले पक्षी आवास में हर तल पर पक्षियों के चार जोड़े रह सकेंगे। उनके आवास,नित्य आहार व जख्मी होने पर उपचार की व्यवस्था की गई है। टैगोर पार्क में नींबू बेगन बेलिया व फाईकस आदि के 250 झाड़ीनुमा पेड़ पौधों मे बुलबुल व फाख्ता आदि रहते हैं। हरिओम बिश्नोई ने 12 पंछियों को पिंजरों की कैद से आजाद कराया ।जल्द ही केन्द्रिय पक्षी अनुसंधान संस्थान, बरेली के सहयोग से पक्षियों के स्वच्छन्द विचरण हेतु एवीयरी पक्षीशाला भी बनाई जाएगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकित अग्रवाल ने व संचालन हरि बिश्नोई ने किया। ललित मोरल,एड.अमर पाल सिंह,भारत भूषण शर्मा,नवीन चंद्र अग्रवाल, संजीव खन्ना,आभा, कविता व भावना विश्नोई,साधना रस्तोगी,अरूणा माथुर सीमा गर्ग व दीप शिखा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here