Breaking

Your Ads Here

Tuesday, September 9, 2025

सरधना विधायक अतुल प्रधान पहुंचे मृतक बॉबी के घर, 50 लाख की आर्थिक मदद की मांग



नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। नगर में 3 दिन पूर्व दौराला रोड पर गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हुए बॉबी गौतम हत्याकांड के बाद मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे सरधना विधायक अतुल प्रधान मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है।

विधायक अतुल प्रधान ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। साथ ही उन्होंने परिजनों को निजी स्तर पर आर्थिक मदद भी प्रदान की।

अतुल प्रधान ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि अपराध और अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार और प्रशासन को दोषियों के खिलाफ उदाहरणात्मक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।

विधायक के दौरे से मृतक के परिजनों को कुछ हद तक सहारा और हौसला मिला। वहीं स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और न्याय की मांग दोहराई। इस अवसर पर पूर्व चेयरमेन निजाम अंसारी, सभासद खालिद अंसारी, कासिम अंसारी, नितिन कटारिया, ललित गुर्जर, सलीम अंसारी, इकराम अंसारी, आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here