नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पारिवरिक मिलन जाट समाज़ की बैठक शास्त्री नगर मुख्यालय पर डॉ.
नरेंद्र तोमर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, जिसका संचालन
सचिव सोहनवीर सिंह ने किया।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र तोमर ने बताया कि इस वर्ष जाट समाज में महोत्सव को लेकर उत्सुकता पहले से काफी ज्यादा है, उत्तर
भारत के हर प्रांत से लोगों के फोन आ रहे हैं और पंजीकरण हो रहे हैं। अध्यक्ष ने जाट समाज से
अपील की है कि पंजीकरण की आखरी तारीख दस अक्टूबर से पहले सुनिश्चित कर ले। संस्था
के प्रवक्ता सुशील ढ़ाका ने बताया कि जाट महोत्सव एतिहासिक होगा, क्योंकि पूरे उत्तर भारत से लोग इसमें भाग लेने आ
रहे है। यह आयोजन जाट समाज में प्रेम,
भाईचारा व आपसी सौहार्द बढ़ाने में
अपना बहुमुल्य योगदान दे रहा है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य
बलराज सिंह ने बताया कि पंजीकरण ऑनलाइन भी किए जा रहे
है।
संस्था के वरिष्ठ सद्स्य अरविंद तोमर ने बताया कि पारिवारिक मिलन जाट समाज
मेरठ जैसी सामाजिक संस्था ही समाज की सच्ची सेवा कर रही है। संस्था
से जुड़कर हम गौरान्वित महसूस करते है। बैठक में हरबीर
सिंह, सुमन वीर सैन तोमर एडवोकेट, राजेन्द्र सिंह सांगवान, रामकुमार वर्मा, जेपी सिंह तेवतिया, रविन्द्र आर्य, एडवोकेट नरेंद्र ढाका, राजपाल मलिक, बृहमपाल सिंह के साथ-साथ
अन्य कार्यकारिणी सद्स्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment