सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में "जी एस टी कॉन्सेप्ट एंड इंपैक्ट" राष्टीय वेबिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बी.डी.श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित किया तथा कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी.पी. बैरागी (आईक्यूएसी प्रभारी), डॉ. मनीषा जोशी (वेबीनार संयोजक), डॉ. प्रेरणा ठाकुर (सहसंयोजक), डॉ. अंतिम बाला शास्त्री एवं डॉ. प्रियंका जैन के द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया. मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक डॉ. आर.सी. दीक्षित ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी. मुख्य वक्ता डॉ.आशीष थततै ने अपना उद्बबोधन दिया तथा बीज वक्ता डॉ संजय भार्गवे ने विषय से संबंधित सारगर्भित जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment