Breaking

Your Ads Here

Friday, August 1, 2025

कागज के महत्व पर प्रतियोगिताएं कीं और विजेताओं को पुरस्कृत किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। क्लब-60 ने शुक्रवार को शास्त्रीनगर स्थित शिव मंदिर के सभागार में कागज के महत्व पर प्रतियोगिताएं कीं और विजेताओं को पुरस्कृत किया।


क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि वंचितों के लिए संचालित शिक्षासेतु की संस्कारशाला में संजय जैन ने कागज का महत्व व उसके समुचित प्रयोग बताए। स्ट्रीट गुरूकुल के शिक्षक बीबी शर्मा ने कागज के आविष्कार से अब तक की यात्रा पर सुमधुर काव्य पाठ किया। बच्चों ने रददी कागज से पोस्टर व सुंदर माडल प्रदर्शित किए। कागज प्रगति का आघार विषय पर स्लोगन में आयूष कश्यप तथा पेपर क्राफ्ट में इसरो की मिसाइल का वर्किंग माडल बनाकर भूमि प्रथम, यश वर्मा द्वितीय व शोभा तृतीय रही। विजेताओं सहित सभी 56 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप नगद पुरस्कार दिए गए।


हरिओम विश्नोई, आभा विश्नोई व दीपक गोयल ने बीएससी की छात्रा ईशिका को 10 हजार रुपये स्कालरशिप तथा फुटबाल की राज्य स्तरीय टीम में चयनित मानसी को सीलिंग फैन प्रदान किया गया। मेरठ पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने विद्यार्थियों को गिफ्ट पैक, कापी रजिस्टर डायरी, छाते तथा विशिष्ट अतिथि के सी वाधवा ने राम नाम की अमृत वाणी पुस्तिकाएं वितरित कीं।


कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकुर मूना व संचालन हरि विश्नोई ने किया। मुख्य अतिथि के एमगोयल थे। नवीन चन्द्र अग्रवाल, गार्गी श्रीवास्तव, हरेन्द्र सिंह, अनुराग गोयल, संजीव खन्ना, राजीव सक्सेना, साधना रस्तोगी व गोविंद मोहन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here