-दौराला रोड पर नाला निर्माण का काम पूरा न होने
से बिगड़ रहे हैं हालात
नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। शुक्रवार सुबह करीब एक घंटे तक जमकर हुई बारिश
ने नगर के विभिन्न इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। समूचे नगर में जलभराव
के गंभीर हालात पैदा हो गए, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का
सामना करना पड़ा।
सड़कों और गलियों
में पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ और लोगों को अपने घरों से निकलने में भी
दिक्कतें आईं। इस दौरान नगर और देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रही।
जिसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपा और वे बिजलीघर पर अधिकारियों को कॉल करके
आपूर्ति सुचारु करने की मांग करते रहे। नगर के प्रमुख
इलाकों जैसे तहसील रोड, लश्करगंज, गंज बाजार, बिनौली रोड, पुलिस चौकी बस
स्टैंड, गोमतीनगर, दौराला रोड, पांडुशिला रोड, किला खेवान, शहीद द्वार, रामलीला रोड और
जगमोहननगर आदि जलभराव की स्थिति सबसे अधिक देखने को मिली। इन क्षेत्रों की सड़कें
पानी में डूब गईं, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों, दोनों को ही
मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पुलिस का अधूरा निर्माण बना मुसीबत
जलभराव का मुख्य
कारण दौराला रोड पर गोमतीनगर नाले की पुलिया का अधूरा निर्माण कार्य बताया जा रहा
है। नाले की पुलिया का काम पूरा न होने के कारण बारिश का पानी ठीक से निकल नहीं पा
रहा है, जिसका खामियाजा गोमतीनगर सहित आसपास के कई
मोहल्लों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और
संबंधित विभाग की उदासीनता के चलते उन्हें बारिश में ऐसी परेशानियों का सामना करना
पड़ता है।
कई घरों में घुसा गंदा
पानी
जलभराव के कारण कई
घरों में पानी घुसने की भी खबरें हैं, जिससे लोगों का काफी
सामान खराब हो गया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाले के निर्माण
कार्य को पूरा करने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है ताकि
भविष्य में उन्हें ऐसी समस्याओं से दो-चार न होना पड़े।
.jpg)
.jpg)
No comments:
Post a Comment