नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन समारोह संपन्न हुआ।
मिहिरभोज पीजी कॉलेज दादरी के प्राचार्य प्रोफेसर किशोर कुमार शर्मा, गवर्मेंट डिग्री कॉलेज सरधना की प्रोफेसर अनीता गोस्वामी, एसएसवी कॉलेज हापुड़ के डॉक्टर दीपक कुमार, आरजीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर अपर्णा वत्स, एनएएस कॉलेज के डॉक्टर पंकज शर्मा, प्रोफेसर आराधना, प्रोफेसर अजय विजय कौर, डा. आशीष कौशिक, डा. धनपाल सिंह, डा. बीना माथुर, एकेपी कालिज खुर्जा विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक व इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीषा त्यागी ने किया।
No comments:
Post a Comment