नित्य संदेश ब्यूरो
जानीखुर्द। ग्राम अफजलपुर पावटी में चार लाख रुपए की लागत से सीसी मार्ग का निर्माण होगा। जिसका शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया।
शनिवार को क्षेत्रीय विधायक गुलाम मोहम्मद जानी ब्लॉक के ग्राम अफजलपुर पावटी पहुंचे और ग्रामीणों की चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सीसी मार्ग का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि इस सीसी मार्ग का निर्माण करीब चार लाख रुपए की लागत से किया जाएगा और इसका ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। यह सीसी मार्ग अफजलपुर पावटी में इंतजार के मकान से अशरफ के मकान तक बनेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनोज, लुकमान त्यागी, मासूम, गुलफाम, मोमीन, राहुल गुर्जर, महराज, शहजाद पूठ, जाहिद, अजय, राहुल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment