Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 6, 2025

खेत में मिला विशालकाय अजगर किसान के उड़े होश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 119 के किनारे एक किसान के खेत में विशालकाय अजगर मिलने से खेत पर काम कर रहे किसान के होश उड़ गए। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया। 

गांव मौडखुर्द निवासी किसान अफसरून पुत्र फौजी अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था।इस बीच गन्ने के खेत में उसे विशालकाय अजगर दिखाई दिया। जिससे उसके होश उड़ गए।शोर मचाने पर जंगल में काम कर रहे ग्रामीण एकत्रित हो गए और सूचना पाकर गांव से भी एकत्रित होकर ग्रामीण खेत पर पहुंचे।और वन विभाग की टीम को सूचित किया गया।इस विशालकाय अजगर को देखने के लिए मार्ग पर आधे घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से विशालकाय अजगर को काफी मशक्कत के करने के बाद रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई।वन विभाग की टीम में अशोक कुमार व रवि चपराना मौजूद रहे। अजगर करीब 8 से 9 फुट लंबा बताया जा रहा है‌‌ और वजन लगभग 35 से 40 किलो है। अजगर को आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here