Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

सरूरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में वांछित लुटेरा गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर: मेरठ जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सरूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूट के एक मामले में वांछित चल रहा बदमाश इस्तकार पुत्र यामीन, निवासी खिवाई, को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 06/07 अगस्त 2025 की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त इस्तकार अपने घर पर मौजूद है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना सरूरपुर पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने घटना में प्रयुक्त तमंचा हिन्डन नदी के अस्थायी पुल के पास छुपाने की बात स्वीकार की।

जब पुलिस टीम अभियुक्त को लेकर मौके पर पहुंची तो उसने तमंचा बरामद कराने के बहाने झाड़ियों से हथियार निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सरूरपुर भेजा गया है।

*लम्बा आपराधिक इतिहास*

गिरफ्तार अभियुक्त इस्तकार के खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और बागपत के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, गौवध, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित 35 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

*पुलिस टीम को सराहना*

इस मुठभेड़ में शामिल थाना प्रभारी अजय शुक्ला सहित पूरी पुलिस टीम – उपनिरीक्षक हरिराम, दीपक कुमार, कृष्णा चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल मुनेश कुमार, कांस्टेबल अंकित व लोकेन्द्र कुमार की कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सराहा गया है।
यह कार्रवाई मेरठ पुलिस की सतर्कता और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here