Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 21, 2025

वी मुवीज़ एण्ड टीवी ने अपनी फ्री कंटेंट पेशकश को बनाया सशक्त एमजॉन एमएक्स प्लेयर के साथ

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। किफ़ायती डेटा प्लान्स और ढेर सारा कंटेंट आसानी से उपलब्ध होने के कारण भारत में ओटीटी देखने वाले दर्शक तेज़ी से बढ़ रहे हैं। उद्योग जगत के अनुमान के मुताबिक, भारत में 2025 में 547 मिलियन ओटीटी यूज़र हैं, तकरीबन 400-447 मिलियन दर्शक फ्री, ऐड-सपोर्टेड प्लेटफार्मस पर कंटेंट देखते हैं।

तेज़ी से बढ़ते इन दर्शकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत के जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज देश की सबसे लोकप्रिय फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस एमजॉन एमएक्स प्लेयर के साथ साझेदारी में वी मुवीज़ एण्ड टीवी ऐप पर अपनी फ्री कंटेंट लाइब्रेरी का विस्तार किया है। यह साझेदारी वी के यूज़र्स के लिए उच्च गुणवत्ता के एंटरटेनमेन्ट को और अधिक बढ़ा देगी। खास बात यह है इस फ्री कंटेंट का लुत्फ़ उठाने के लिए उन्हें अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। एमजॉन एमएक्स प्लेयर भारत की अग्रणी फ्री, प्रीमियम एंटरटेनमेन्ट सर्विस है। इस साझेदारी के माध्यम से एमजॉन एमएक्स प्लेयर, वी मुवीज़ एण्ड टीवी पर पुरस्कार विजेता वेब सीरीज़, रिएल्टी शोज़, लोकप्रिय इंटरनेशनल शो और कई श्रेणियों में व्यापक मुवी लाइब्रेरी लेकर आएंगे। ओरिजिनल कंटेंट पर ध्यान केन्द्रित करते हुए एमजॉन एमएक्स प्लेयर ने भारत में कुछ सबसे बड़े शो भी लॉन्च किए हैं, जिनमें आश्रम, कैंपस डायरीज़, जमनापार, हाफ सीए, भौकाल, रक्तांचल, देहाती लड़के, हू इज़ यॉर गायनेक, सिक्सर, हिप हॉप इंडिया, हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा और बहुत कुछ शामिल है। एमजॉन एमएक्स प्लेयर - एमएक्स वीदेसी के तहत - हिंदी, तमिल, तेलुगु में डब किए गए इंटरनेशनी कंटेंट का रिच सलेक्शन भी लेकर आते हैं। इसमें लोकप्रय शोज़ जैसे वाट्स रान्ग विद सेक्रेटरी किम?, डेड्रीमर, माय गर्लफ्रैंड इज़ एन एलियन, गोल्डन ब्वाय आदि शामिल हैं। इस साझेदारी के साथ वी मुवीज़ एण्ड टीवी ने अपनी नो-कास्ट कंटेंट लाइब्रेरी का विस्तार किया है, ताकि उपभोक्ता बिना कोई सब्सक्रिप्शन शुल्क दिए अतिरिक्त कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकें, इस तरह वी के व्यापक यूज़र बेस के लिए यह एंटरटेनमेन्ट सुलभ हो जाएगा। 


इस फ्री कंटेंट पोर्टफोलियो में शामिल हैः

 

पिछले सालों के दौरान वी ने फ्रीमियम, प्रीमियम और हाइब्रिड वीडियो आन डिमांड कंटेंट की बड़ी लाइब्रेरी के साथ व्यापक एंटरटेनमेन्ट पोर्टफोलियो क्यूरेटकिया है, जिसे हर कैटेगरी के दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

वी मुवीज़ एण्ड टीवी का उद्देश्य यूज़र्स के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन का झंझट खत्म करना है, ताकि वे एक ही सब्सक्रिप्शन के साथ एक ही ऐप पर अपने पसंदीदा कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकेंगे। वी के यूज़र जिनके पास वी मुवीज़ एण्ड टीवी का पेड सब्सक्रिप्शन है, वे अपने चुने गए प्लान के आधार पर एमजॉन एमएक्स प्लेयर तथा 17 तक अग्रणी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे जियो हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी 5, लायन्सगेट प्ले, सन नेक्स्ट, फैनकोड, मनोरमा मैक्स, नम्माफ्लिक्स, क्लिक आदि का आनंद उठा सकते हैं। ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्में हों या रीजनल सिनेमा, इंटरनेशनल सीरीज़, लाईव क्रिकेट, के-ड्रामा या एनिमे- वी मुवीज़ एण्ड टीवी भारत के विविध एवं डिजिटल-फर्स्ट दर्शकों के लिए ल-इन-वन एंटरटेनमेन्ट उपलब्ध कराते हैं। यूज़र विभिन्न प्रकार की डिवाइसेज़ जैसे स्मार्ट टीवी (एंड्रोइड/ गूगल टीवी, एमज़ान फायरस्टिक, सैमसंग एवं एलजी टीवी), स्मार्टफोन्स (एंड्रोइड एवं आईओएस) और वेब ब्राउज़र्स पर वी मुवीज़ एण्ड टीवी का आनंद उठा सकते हैं।  

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here