सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “जैव ईंधन : सतत भविष्य की ऊर्जा" विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव , मुख्य वक्ता डॉ. प्रतिभा यादव , प्रशासनिक अधिकारी वी.पी. बैरागी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा शाक्य एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अनीता मुकाती द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया । तत्पश्चात् डॉ.अनीता मुकाती ने अतिथि परिचय देते हुए बताया कि जैव ईंधन न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है बल्कि यह किसानों की आय वृद्धि, ग्रामीण विकास और ऊर्जा सुरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि मैं भौतिक शास्त्र का विद्यार्थी हूं न तो ऊर्जा का सृजन किया जा सकता है, और न नष्ट किया जा सकता है। ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी. पी. बैरागी ने छात्राओं को बताया कि हमें पर्यावरण की रक्षा करना है तो एक पेड़ अवश्य लगाना है।इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. प्रतिभा यादव, सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र विभाग, माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इंदौर, ने अपने व्याख्यान में जैव ईंधन के प्रकारों (बायोएथेनॉल, बायोडीज़ल, बायोगैस, बायोहाइड्रोजन) की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार यह ऊर्जा का स्वच्छ, पर्यावरण-अनुकूल तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर विकल्प है।
कार्यक्रम में संतोषी बिहारे, अंजली मकवाना, मध्वी निगम एवं दामिनी चांडेकर ने सक्रिय भूमिका निभाई तथा प्राध्यापकगण एवं अन्य छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. काजल मातवा द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन प्रो. रीतु मथुरिया द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment