Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 5, 2025

कार सवार युवक की हत्या, बेहोशी की हालत में मिला चालक


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जनपद मुजफ्फर नगर के युवक की थाना सरधना क्षेत्र में गंगनहर कांवड़ मार्ग पर हत्या कर दी गयी। धारदार हथियार से गर्दन और जिस्म पर वार करके बेरहमी से युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। युवक को गोली मारने की भी आशंका जताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, थाना सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर गांव कपसाढ़ के निकट कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर पुलिस को एक युवक का लहूलुहान शव मिला। जिसकी पहचान मुजफ्फरनगर की बच्चन कॉलोनी के रहने वाले 27 वर्षीय अंसल के रूप में हुई। कार के पास में सावन नाम का ड्राइवर भी बेहोशी की हालत में मिला। 

ड्राइवर सावन ने पुलिस को बताया कि कार में अंसल का जानने वाला तीसरा व्यक्ति भी था। अंसल की हत्या तीसरे व्यक्ति ने की है, उसने अंसल को बचाने का प्रयास किया तो हमलावर ने उसे भी घायल कर दिया। चालाक सावन कुमार भी जनपद मुज़फ्फर नगर के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव सीमली का रहने वाला है, हालांकि चालक के बयान पर पुलिस को संदेह है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

अंसल की हत्या की जानकारी उसके परिजनों को भी पुलिस ने दे दी है। अंसल की हत्या की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here